Cough Syrup: तमिलनाडु में एक फार्मा कंपनी पर गिरी ED की गाज, 300 से ज्यादा नियमों का उल्लंघन
तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीला रसायन पाए जाने पर श्रीसन फार्मास्युटिकल का लाइसेंस रद्द कर फैक्ट्री बंद कर दी है। जांच में 300 से अधिक गंभीर GMP और GLP उल्लंघन पाए गए। कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ईडी ने भी छापेमारी की है।