हिंदी
पवन पांडेय ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें किसानों की स्थिति, खाद की कालाबाजारी और ब्राह्मण समाज की बैठक को लेकर सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि किसान भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे।
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने भाजपा सरकार पर कड़ी टिप्पणियां की हैं। किसानों की स्थिति, खाद की कालाबाजारी, ब्राह्मण समाज की बैठक और अयोध्या में फर्जी वोटिंग जैसे मुद्दों पर पवन पांडेय ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार किसानों और अन्य समाजों का शोषण कर रही है और आने वाले चुनावों में किसान इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे। पवन पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने खाद की कालाबाजारी पर भी जोर दिया और कहा कि पहले खाद की बोरी 50 किलो की होती थी, अब यह 40 किलो की हो गई है। पांडेय ने दावा किया कि किसान इस घोटाले का शिकार हो रहे हैं और भाजपा सरकार ने उन्हें लूटने का काम किया है। उनका यह भी कहना था कि आने वाले चुनावों में किसान भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे, क्योंकि वे इस सरकार से पूरी तरह नाखुश हैं।