हिंदी
सहकारिता में सहकार” की भावना को मजबूत बनाने हेतु विकास भवन ऑडिटोरियम, हरिद्वार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई
“सहकारिता में सहकार”
Haridwar: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में “सहकारिता में सहकार” की भावना को मजबूत बनाने हेतु शुक्रवार को विकास भवन ऑडिटोरियम, हरिद्वार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सहकारिता सचिव डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक सहकारिता की जड़ों को मजबूत करना है। इसके तहत किसानों को ऋण, बीज, खाद, कृषि यंत्र, विपणन और तकनीकी सहयोग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए 22 विशेष कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।
डॉ. रावत ने पैक्स कंप्यूटराइजेशन की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि सभी समितियां एक माह के भीतर अपना डेटा पोर्टल पर अपलोड करें। लापरवाही बरतने पर संबंधित समितियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि समय-समय पर प्रगति की समीक्षा कर जिम्मेदारी तय करें।
नियुक्तियों पर पारदर्शिता की बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि विभाग में भर्ती आईपीसीएस कंपनी के माध्यम से लिखित परीक्षा द्वारा होगी, जबकि चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियां आउटसोर्सिंग प्रणाली से की जाएंगी ताकि भाई-भतीजावाद की गुंजाइश न रहे।
बैठक में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। सहकारिता मंत्री ने घोषणा की कि जिले की 50 हजार महिलाओं को “लखपति दीदी योजना” के तहत आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ ही ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या
सहकारिता सचिव डॉ. पुरुषोत्तम ने समितियों से किसानों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने और समय पर उसकी रिकवरी सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता भी बताई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों से कहा कि सभी मिलकर कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ सीधे किसानों और महिलाओं तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करना होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम से पूर्व सहकारिता मंत्री और अतिथियों ने “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत विकास भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इस पहल की सराहना उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की।