हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगी एलिवेटेड रोड, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू

हल्द्वानी से हरिद्वार एलिवेटेड रोड और लालकुआं बाईपास को लेकर काम तेज हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दोनों परियोजनाओं की DPR बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क बनने के बाद यात्रा का समय कम होगा और ट्रैफिक में भी राहत मिलेगी।

Haldwani: हल्द्वानी से हरिद्वार के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी कि इस पूरे रूट पर एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने परियोजना के लिए डीपीआर (DPR) तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। DPR तैयार होते ही सड़क निर्माण कंपनियों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ, समय बचेगा

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर बेहद आसान और तेज हो जाएगा। वर्तमान में इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक और संकरी सड़कों के कारण सफर में काफी समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि नई सड़क बन जाने के बाद यह यात्रा केवल 2 से 2.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे न सिर्फ रोज़ाना आने-जाने वालों को राहत मिलेगी, बल्कि कुमाऊं आने वाले पर्यटकों को भी भारी फायदा होगा। तेज और सुगम मार्ग से पर्यटक यातायात में सुधार होगा और क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

नैनीताल-हल्द्वानी रोड में अतिक्रमण पर प्रशासन ने लगाए लाल निशान, लोगों में बड़ी चिंता

लालकुआं बाईपास की DPR के लिए टेंडर जारी

हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड के साथ-साथ लालकुआं क्षेत्र के लिए भी बड़ी खबर है। लालकुआं बाईपास की DPR तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। लालकुआं में रोज़ाना लगने वाला ट्रैफिक जाम स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या रहा है। बाईपास बनने के बाद भारी वाहनों का दबाव कम होगा और वाहनों की आवाजाही बिना बाधा के हो पाएगी।

कुमाऊं में विकास का नया दौर

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ये दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाएं-हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड और लालकुआं बाईपास-पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में बड़ी छलांग साबित होंगी। बेहतर सड़कों से यात्रा समय कम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़कें मजबूत होने से पर्यटन, उद्योग और व्यापार-ये तीनों सेक्टर पहले से कहीं बेहतर तरीके से आगे बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार और सुविधाओं के नए अवसर मिलेंगे।

Nainital: ज्योलीकोट हल्द्वानी हाई-वे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत, एक घायल

आगे की प्रक्रिया तेज

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने DPR तैयार करने वाली एजेंसी को पहले ही काम सौंप दिया है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया, भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सड़क और यातायात के ढांचे को मजबूत करना है, और यह प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 7 December 2025, 8:24 PM IST