हिंदी
हल्द्वानी में नैनीताल रोड चौड़ीकरण को लेकर तीनपानी बाईपास से मंडी तक लगभग 320 अतिक्रमणों पर प्रशासन ने लाल निशान लगा दिए। सड़क को 24 मीटर तक बढ़ाने की तैयारी है। लाल निशान लगते ही स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ी।
अतिक्रमण पर प्रशासन ने लगाए लाल निशान
Haldwani: नैनीताल रोड के चौड़ीकरण का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। तीनपानी बाईपास से मंडी तक प्रशासन की टीम सुबह से ही सड़क किनारे मौजूद अतिक्रमणों का निरीक्षण कर रही है। टीम ने करीब 320 जगहों पर लाल निशान लगाए हैं, जहां लोगों ने सालों से दुकानें या मकान बढ़ाए हुए थे। पूरी सड़क को 10 किलोमीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा किया जाना है।
अधिकारी बताते हैं कि जैसे ही लोग निशान वाली जगहें खाली करेंगे, वहां तुरंत मशीनें लगाई जाएंगी और सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। यूयूएसडीए भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा है ताकि अतिक्रमण हटते ही काम बिना किसी देरी के शुरू किया जा सके।
नैनीताल: नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 140 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
इस बड़े प्रोजेक्ट में कालाढूंगी रोड का चौड़ीकरण भी शामिल है। सिंचाई विभाग ने बताया कि नहर शिफ्टिंग के लिए उन्हें लगभग 6 मीटर अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी। जैसे ही यह जमीन उपलब्ध होगी, बाकी सड़क निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा।
लाल निशान लगने के बाद स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं। कई घरों और दुकानों के मालिक सीधे डीएम ऑफिस पहुंचे और मांग की कि सड़क की चौड़ाई कम की जाए, ताकि उनके मकान और दुकानें प्रभावित न हों। उनका कहना है कि वे सालों से यहां रह रहे हैं और अचानक इतनी बड़ी कार्रवाई से उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
डीएम ललित मोहन रयाल ने साफ कहा कि सड़क चौड़ीकरण का फैसला बदला नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जितने भी अतिक्रमण स्थल चिन्हित किए गए हैं, उन्हें हटाना अनिवार्य है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण को किसी भी स्थिति में रोकना संभव नहीं है और लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही अतिक्रमण हटेंगे, मशीनें सड़क पर उतार दी जाएंगी। पूरी परियोजना का उद्देश्य सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर यातायात सुगम बनाना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रशासन का यह भी कहना है कि जनता को पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की बाधा न आए और काम समय पर पूरा हो सके।