हिंदी
नैनीताल में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। गोला बाईपास रोड से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा जिसके पास से 140 नशीले इंजेक्शन मिले। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई।
140 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
Nainital: नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ निर्देश दिए हैं कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। इन्हीं निर्देशों पर अमल करते हुए एसओजी टीम और बनभूलपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गोला बाईपास रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
यह कार्रवाई एसपी नगर मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की निगरानी में की गई। बनभूलपुरा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध नशीले इंजेक्शन लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोला बाईपास रोड पर उसे रोका और तलाशी ली, जहां से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
नैनीताल में STF पर अंधाधुंध फायरिंग: तस्करों की तलाश में चला बड़ा कॉम्बिंग ऑपरेशन, पढ़ें पूरा अपडेट
गिरफ्तार युवक की पहचान शाहरुख उर्फ बीड़ी (27 वर्ष) निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा के रूप में हुई है। युवक लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह इंजेक्शन कहां से खरीदता था और आगे किन लोगों तक सप्लाई करता था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण सिरा हाथ लगा है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों-जगवीर सिंह, राजेश कुमार, अरुण राठौड़ और संतोष बिष्ट-की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की सतर्कता और तत्परता के कारण ही नशे के इंजेक्शन की यह बड़ी खेप पकड़ी जा सकी।
कुमाऊं को नई मेडिकल सुविधा, नैनीताल में 44 करोड़ से बन रहा आधुनिक मानसिक अस्पताल
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जिले में ड्रग्स से जुड़े अपराधों को खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी।