हिंदी
नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फायरिंग में घायल सिपाही की हालत बिगड़ते देख खुद डॉक्टर बनकर इलाज शुरू कर दिया। उनकी यह इंसानियत भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और लोगों ने कहा यह भगवान का रूप है।
इंसानियत की मिसाल बने आईपीएस अधिकारी
Nainital: पुलिस की वर्दी सिर्फ कानून लागू करने की पहचान नहीं होती, बल्कि कई बार यह इंसानियत का सबसे बड़ा सहारा बनती है। इसी इंसानियत की मिसाल बने हैं एक आईपीएस अधिकारी जिन्होंने अपने सिपाही की हालत बिगड़ते देख खुद उसका इलाज करना शुरू कर दिया। उस समय पुलिस अधिकारी की नहीं, बल्कि डॉक्टर की भूमिका निभाई। जिस तरह उन्होंने जवान की जान बचाने की कोशिश करते हुए खुद उपचार किया, उसे देखकर हर किसी के मुंह से यही बात निकली कि ऐसे अफसर सच में भगवान का रूप लगते हैं। जी हां, यह हैं नैनीताल जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी जिनकी कहानी प्रेरित करने वाली है।
बता दे कि शनिवार की देर शाम नैनीताल जिले के भीमताल के खन्स्यु क्षेत्र में STF स्पेशल टास्क फोर्स दबिश देने गई थी। तभी अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी तुरंत अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि घायल सिपाही की हालत बिगड़ रही है तो उन्होंने खुद उपचार करना शुरू कर दिया । प्रशासनिक ढांचे में इस तरह की तस्वीरें बहुत कम दिखाई पड़ती है। एसएसपी द्वारा घायल सिपाही का इलाज करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
Nainital: रामनगर में बुज़ुर्ग ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
ज्ञात हो बीते दिन भीमताल के ओखलकांडा खन्स्यु क्षेत्र में तस्करी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसटीएफ टीम पर अज्ञात तस्कर ने फायरिंग कर दी। इसमें एसटीएफ का सिपाही और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का इलाज करने लगे।
एसएसपी सिर्फ एक पुलिस अधिकारी ही नहीं, बल्कि एक डॉक्टर के रूप में भी नजर आए। उन्होंने घायल जवान का पूरा ध्यान देते हुए उपचार किया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी सराहना करते थक नहीं रहे और अब वह नैनीताल जिले के वासियों में राज चुके है।
आपको बता दे कि मंजूनाथ टीसी साल 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट रह चुके हैं। साल 2010 में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फोर्टिस फरीदाबाद और सर गंगाराम अस्पताल में सेवाएं दीं। 2014 जून में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा परीक्षा पास की और कई जिलों की कमान संभाली। एक माह पहले उन्होंने नैनीताल जनपद के एसएसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।