Gorakhpur Crime News: जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में, चाकू बरामद

गोरखपुर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुवार को हत्या के प्रयास में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। पुरानी रंजिश को लेकर किए गए इस जानलेवा हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया।

Gorakhpur: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। पुरानी रंजिश को लेकर किए गए इस जानलेवा हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध चाकू बरामद कर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन  के निर्देश पर चल रहे सघन अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की।

मौके से चाकू बरामद

पुलिस ने आरोपी सूर्या कन्नौजिया पुत्र देवेंद्र कन्नौजिया निवासी बढ़नी टोला परसौना को गिरफ्तार किया। जंगल कौड़िया क्षेत्र में घेराबंदी के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

पुरानी रंजिश में किया था जानलेवा हमला

घटना 10 दिसंबर की बताई जा रही है, जब वादी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर बताया गया कि आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर पहुंचा। वहां पहले गाली-गलौज और विवाद हुआ, फिर अचानक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से चाकू से वादी पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए पीड़ित को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कार और बस में भीषण टक्कर, गर्भवती महिला गंभीर, तीन घायल

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0 437/2025 धारा 115(2)/109(1)/131/352/351(3) बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरामद चाकू के आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर दी है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच में जुट गई है, ताकि उससे जुड़े अन्य संभावित मामलों का भी खुलासा हो सके।

गोरखपुर में खेत की जुताई बनी काल: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 December 2025, 11:35 PM IST