हिंदी
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के भटौली गांव में खेत की जुताई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रोटावेटर में फंसकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने परिचित की खेत जुताई में मदद करने गया था, जहां संतुलन बिगड़ने से वह मशीन में गिर पड़ा।
गोला पुलिस स्टेशन (Img: Google)
Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के भटौली गांव में गुरुवार को खेत की जुताई के दौरान हुई एक दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। रोटावेटर की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक आदित्य कुमार की मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। कुछ ही क्षणों में खुशियों से भरा एक परिवार मातम में बदल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक आदित्य कुमार उरुवा थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी नंदकिशोर का पुत्र था। वह परिवार में चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। गुरुवार को वह अपने परिचित के खेत की जुताई में मदद करने भटौली गया था। खेत में जुताई के लिए ट्रैक्टर चल रहा था और आदित्य उसी पर बैठकर काम में सहयोग कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुताई के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे की ओर गिरते हुए ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया। रोटावेटर की ब्लेड से कटकर आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर खेत के पास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और उसे तुरंत ट्रैक्टर रुकवाकर बाहर निकाला।
Badaun News: भाजपा नेता के बेटे की तेज रफ्तार थार की टक्कर, सिपाही से कथित मारपीट का आरोप
हालत नाजुक होने के कारण उसे आनन-फानन में पीएचसी उरुवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदित्य की मौत की खबर गांव और उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मरवटिया गांव में मातम छाया हुआ है। पड़ोसियों से लेकर रिश्तेदारों तक, सभी इस हादसे से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आदित्य मेहनती, मिलनसार और परिवार का सहारा था।
रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर भीषण आग हादसा, किचन से उठा धुआं और भड़क उठी लपटें… मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने खेत में काम करते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि रोटावेटर जैसे कृषि यंत्र बेहद खतरनाक होते हैं, जिनके संचालन के दौरान लापरवाही या असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
युवक की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ा दी है। परिवार के लोग बार-बार बस इसी बात को कोस रहे हैं कि काश वह उस दिन खेत में न गया होता। ग़ोला एसएचओ ने बताया घटना हुई है थाने पर कोई लिखित तहरीर नही मिली है।