हिंदी
नैनीताल रोड पर स्थित प्रसिद्ध श्री कालू सिद्ध मंदिर में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना ने शहर के लोगों को हिला दिया। कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित इस मंदिर में देर रात एक युवक ताला तोड़कर अंदर घुसा और चांदी के कीमती सामान के साथ नकदी लेकर फरार हो गया।
श्री कालू सिद्ध मंदिर में बड़ी चोरी
Nainital: नैनीताल रोड पर स्थित प्रसिद्ध श्री कालू सिद्ध मंदिर में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना ने शहर के लोगों को हिला दिया। कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित इस मंदिर में देर रात एक युवक ताला तोड़कर अंदर घुसा और चांदी के कीमती सामान के साथ नकदी लेकर फरार हो गया। घटना ऐसे स्थान पर हुई जहाँ रातभर भी लोगों की आवाजाही रहती है, इसलिए इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
शनिवार की रात मंदिर के कपाट बंद करने के बाद पुजारी और सेवादार अपने घर चले गए थे। लगभग आधी रात के समय एक युवक मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हो गया। अंदर पहुंचते ही उसने बड़े आराम से कीमती वस्तुएं समेटना शुरू कर दिया।
मंदिर के महंत निरंजन गिरी के अनुसार युवक मंदिर से लगभग दो किलो चांदी का मुकुट, चांदी का लोटा, कई चांदी की थालियां और लगभग 35 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया। यही नहीं, उसने मंदिर के रसोइये के कमरे में रखे कपड़े और उसकी बचत की नकदी भी चुरा ली।
Nainital: ज्योलीकोट हल्द्वानी हाई-वे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत, एक घायल
अगली सुबह जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के कमरों की हालत देखी तो संदिग्ध गतिविधि का शक होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह ताला तोड़कर अंदर घुसता है और फिर एक-एक कर सारा सामान उठाते हुए बाहर निकल जाता है।
मंदिर प्रबंधन ने यह फुटेज तुरंत पुलिस को सौंप दिया। चोरी की तहरीर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है। उसके हावभाव और पहनावे के आधार पर उसे चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम इलाके में उसके आने-जाने के संभावित रास्तों का पता लगाने में भी लगी है।
Nainital News: बनभूलपुरा भूमि विवाद, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कोतवाल का कहना है कि-“फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहा है। टीम सक्रिय है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।” चोरी की यह घटना उस सड़क पर हुई जिसे शहर की सबसे व्यस्त और सुरक्षित जगहों में गिना जाता है। मंदिर कोतवाली से पास होने के बावजूद देर रात ताला तोड़कर चोरी होना लोगों में भय पैदा कर रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसी जगह पर चोरी हो सकती है, तो बाकी इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ जाती है। पुलिस अब मंदिर के आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है, जिससे आरोपी के भागने की दिशा और उसकी पहचान जल्द तय हो सके।