Haridwar News: हरिद्वार में दहेज कांड का खुलासा, शादी के तीन साल बाद बहू की हत्या

हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाह के महज तीन साल बाद एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अंततः हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार:  उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र से दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाह के महज तीन साल बाद एक 21 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अंततः हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांजा माजरा गांव का है। मृतका सपना (उम्र 21 वर्ष), पत्नी सागर पुत्र मांगेराम, की शादी को अभी तीन वर्ष ही हुए थे। सपना के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। तहरीर शुभम कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम कतरपुर, हरिद्वार द्वारा दी गई, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि सपना को उसके पति सागर और परिजनों ने मिलकर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और आखिरकार उसकी हत्या कर दी।

खेड़ी पुल के पास से गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए बुग्गावाला पुलिस ने तुरंत थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया। दबिश देकर मुख्य आरोपी सागर पुत्र मांगेराम (उम्र 25 वर्ष) को खेड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सागर को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की गई और साक्ष्यों के आधार पर उसका चालान कर दिया गया है।

दहेज प्रथा के खिलाफ गहरा आक्रोश..

मृतका सपना की अचानक हुई मौत से उसके मायके में मातम का माहौल है। परिवारजन का कहना है कि सपना का अपराध केवल इतना था कि वह बार-बार दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में दहेज प्रथा के खिलाफ गहरा आक्रोश है।

घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज पर कलंक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, महिला संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज पर कलंक बताया है और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठाई है।

यह घटना एक बार फिर से समाज के सामने दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर लेकर आई है, जहां तीन साल पहले सात फेरे लेकर घर आई एक बेटी आज मौत की आगोश में समा गई। पुलिस की सख्त कार्रवाई और दोषियों को सजा ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का एकमात्र रास्ता है।

कोल्हुई: शिव मंदिर पोखरे में अचानक मरने लगी मछलियां,पर्यावरणीय असंतुलन या जल प्रदूषण, क्या है कारण?

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 28 August 2025, 3:25 PM IST

Advertisement
Advertisement