

उत्तराखंड के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक युवती ने घर में फांसी के फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। अचानक हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
आपातकालीन वार्ड में परिजन
Uttarakhand: उत्तराखंड के रामनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक युवती ने घर में फांसी के फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। अचानक हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार रात ग्राम टांडा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, तो वही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि ग्राम टांडा में रहने वाली 19 वर्षीय शहनाज ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है, तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, और पता लगाने में जुट गई है आखिकार युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
23 मई को भी सुसाइड
बीती 23 मई को भी सेमलखलिया गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। ग्राम सेमलखलिया निवासी 37 वर्षीय ज्योति मनराल पत्नी दीपक ने घर में कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय परिवार के लोग घर में नहीं थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।