

लालकुआं पुलिस ने 21 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर दानिश को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशा मुक्त समाज के लिए अभियान जारी है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत युवाओं को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के अंतर्गत, लालकुआं पुलिस ने 23 सितंबर 2025 को नगीना कॉलोनी के ठोकर के पास कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दानिश पुत्र बड्डे अंसारी निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं को 21 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया।
Nainital: लालकुआं में गायों की बर्बर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, प्रशासन पर दबाव
यह कार्रवाई थाना लालकुआं पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त ने बताया कि उक्त शराब दानू सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति के लिए वह बेचता था और इसके एवज में मजदूरी प्राप्त करता था।
अवैध शराब तस्करी के आरोप में कोतवाली लालकुआं में धारा 60/69(B) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी जांच तेज कर दी है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सोर्स- इंटरनेट
1. कांस्टेबल आनंदपुरी
2. कांस्टेबल चंद्रशेखर
3. कान्स्टेबल दिलीप कुमार
क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन में चल रहे इस अभियान से नशा तस्करों और अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रखने और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए निर्णायक साबित हो रहा है।
लालकुआं में नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 128 पाउच कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशा मुक्त समाज का सपना साकार करने के लिए लगातार जागरूकता और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग की मंशा है कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखा जाए ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकें।