लालकुआं में नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 128 पाउच कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 128 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 September 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

Nainital: लालकुआं कोतवाली पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। शनिवार सुबह पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टांडा जंगल क्षेत्र में डोर्बी के पास घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 128 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।

यह कार्रवाई लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह जब पुलिस नगर व आस-पास के क्षेत्रों में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि टांडा जंगल के पास एक युवक सफेद कट्टे में कच्ची शराब लेकर आ रहा है।

लालकुआं में नाबालिग के साथ भयावह घटना, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानें क्या है सच्चाई

सूचना पर घेराबंदी, मौके से युवक गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक सफेद कट्टा लिए बैठा दिखा। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 128 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाया गया।

सोर्स- इंटरनेट

आरोपी की पहचान

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतनाम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी बिंदुखेड़ा, जिला ऊधमसिंहनगर बताया। वह मूल रूप से टाटरगंज, थाना हजारा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

टीम ने दिखाई मुस्तैदी

इस कार्रवाई में पुलिस टीम की सक्रियता और सतर्कता अहम रही। टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल आनंदपुरी, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, जयकुवर राणा और कमल बिष्ट शामिल रहे। टीम ने जिस त्वरित गति से कार्रवाई को अंजाम दिया, उसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Crime News: लालकुआं में अवैध शराब बिक्री का पर्दाफाश, सरकारी ठेके का सेल्समैन गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी का बयान

कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, स्मैक, चरस और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है।

Location :