

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सुबह 9 बजे से पहले अवैध रूप से शराब बेचते हुए सरकारी देशी शराब के ठेके के सेल्समैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।
सरकारी शराब ठेके से चोरी-छिपे बिक्री
Nainital: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली चौराहे पर स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर पुलिस ने ठेके के सेल्समैन को तय समय से पहले चोरी-छिपे शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 52 पव्वे (टेट्रा पैक) देशी मसालेदार शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान गोपाल लोहनी पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हल्दूचौड़ में हाथियों का आतंक: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी, देखें वीडियो
कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नगर में सुबह 9 बजे से पहले और रात 11 बजे के बाद शराब की अवैध बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी को देखते हुए शनिवार सुबह लगभग 7 बजे उन्होंने स्वयं टीम के साथ सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान ठेके के बगल की संकरी निकासी गली में सफेद प्लास्टिक के कट्टे में शराब रखकर बिक्री करते हुए सेल्समैन गोपाल लोहनी को रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 52 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में गोपाल लोहनी ने कबूला कि वह शराब की दुकान बंद होने के बाद और खोलने से पहले चोरी-छिपे शराब बेचता था। उसने बताया कि उसे इस काम के लिए किसी अधिकारी की अनुमति नहीं थी, और यह सब उसकी अपनी मर्जी से हो रहा था।
कोतवाल फर्त्याल ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है। राज्य सरकार के आदेशों के तहत सुबह 9 बजे से पहले और रात 11 बजे के बाद शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी कोई सरकारी या निजी शराब विक्रेता तय समय के बाहर शराब बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल: रामनगर में 4 लड़कियों के बीच जमकर गुथमगुथा, पुलिस ने ऐसे किया काबू
इस छापेमारी में पुलिस टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल आनंदपुरी, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, जयकुवर राणा और कमल बिष्ट शामिल थे। पूरी कार्रवाई पुलिस की रणनीति और सतर्कता का परिणाम रही, जिससे क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रशासन से नियमित जांच और छापेमारी की मांग की है। उनका कहना है कि नगर में शराब की अवैध बिक्री सुबह से ही शुरू हो जाती है और देर रात तक चलती रहती है। लोगों ने आबकारी विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाया है और कहा है कि नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है, जिससे क्षेत्र में नशाखोरी और अपराध बढ़ रहे हैं।