धामी सरकार के विकास रथ को मिली नई रफ्तार, रानीपुर विधायक ने दिया 54 लाख रुपये का यह शानदार तोहफा

हरिद्वार में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया। राज्य योजना के तहत शुरू हुई इस परियोजना से स्थानीय नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि धामी सरकार जनता से किए हर वादे को धरातल पर उतार रही है।

Uttarakhand: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास कार्यों को निरंतर नई गति मिल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-59 में 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। यह सड़क सीतापुर फाटक से गणेश विहार होते हुए ब्रिज विहार तक बनाई जाएगी। राज्य योजना के तहत शुरू की गई यह परियोजना क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगी।

विधायक ने की विधिवत पूजा-अर्चना, जनता से लिया सहयोग का आह्वान

विधायक आदेश चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों और व्यक्तियों की भारी उपस्थिति रही। सभी ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर विधानसभा में विकास कार्यों को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि जनता को हर स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, चाहे वह सड़कें हों, नालियां हों या पेयजल की व्यवस्था।”

"गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं"

विधायक ने निर्माण एजेंसियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कार्य की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण जैसी परियोजनाएं जनता की सुविधा से सीधा जुड़ी होती हैं, इसलिए इनकी गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार जनता से किए गए हर वादे को धरातल पर उतार रही है। विकास की गति अबाध रूप से जारी है और इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।”

रानीपुर में हो रहा व्यापक विकास

आदेश चौहान ने बताया कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक करोड़ों रुपये की लागत से अनेक विकास परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। नई योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल निर्माण कार्य कराना नहीं, बल्कि दीर्घकालिक रूप से जनहित के अनुरूप बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाना है।

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने जताया आभार

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, पार्षद विनीत चौहान, रतीभान चौहान, सुरेंद्र चौहान, जसबीर कौशिक, राजीव चौहान, राजेश वर्मा, राजेंद्र चौहान, राहुल बजाज, आकाश चौधरी, मोनू चौहान, मनोरमा त्यागी, रवि पेंट, अर्जुन चौहान, देवेंद्र वर्मा, सुरेश कुमार, पंकज गुप्ता, सुधीर ठाकुर, लक्ष्मीकांत और वरुण लाल शर्मा सहित कई प्रमुख नागरिक मौजूद रहे। सभी ने विधायक को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सड़क निर्माण परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।

सरकार जनता के प्रति जवाबदेह: विधायक चौहान
अंत में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि धामी सरकार जनता के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित न रहे। हम सब मिलकर एक सशक्त, समृद्ध और आधुनिक उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

Location : 
  • Uttarakhand Dhami government development chariot gains new momentum

Published : 
  • 1 November 2025, 12:37 AM IST