हिंदी
उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने वाले युवाओं और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए SDG Achiever Award 2024–25 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। UNDP और नीति आयोग की साझेदारी में शुरू किए गए इस पुरस्कार के लिए नामांकन 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इस बार गांव स्तर से लेकर युवा श्रेणी तक नई पहलें शामिल की गई हैं।
प्रतीकात्मक छवि
Nainital: उत्तराखंड में सतत विकास के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के प्रयास अब राज्य स्तर पर सम्मानित होने जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और नीति आयोग ने अगले वर्ष के लिए SDG Achiever Award 2024–25 की औपचारिक शुरुआत कर दी है, जिसके साथ ही नामांकन भेजने की प्रक्रिया भी सक्रिय हो गई है। सरकार का कहना है कि एसडीजी से जुड़े वास्तविक और असरदार कामों को अब सामने लाने का समय आ गया है, ताकि ऐसे प्रयासों को और मजबूत दिशा मिल सके।
इस बार पुरस्कारों की संरचना पहले से काफी विस्तृत रखी गई है। गांव और ब्लॉक स्तर पर चल रही पहलें, स्थानीय नवाचार और जनभागीदारी को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर ऐसे प्रयोग हुए हैं, जिन्होंने विकास के लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है और इन मॉडलों को अन्य जिलों में लागू करने की तैयारी भी की जा रही है।
नैनीताल क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम तेज, विधायक ने CM Dhami को किया धन्यवाद
पुरस्कार में इस बार एक नया वर्ग जोड़ा गया है, जिसमें युवा शक्ति को खास जगह दी गई है। ‘SDG Young Achiever Award’ के जरिए 15 से 29 साल की उम्र वाले उन युवाओं को पहचाना जाएगा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, कौशल विकास और सामाजिक सुधार जैसे क्षेत्रों में बदलाव की मिसाल पेश कर रहे हैं। राज्य सरकार का मानना है कि विकास के रास्ते पर युवाओं के योगदान को सामने लाना बेहद जरूरी है।
इस वर्ष कुल 60 प्रतिभागियों और संस्थाओं को सम्मान मिलने की संभावना है। अधिकारियों ने साफ किया है कि जिन पहलों को अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं में शामिल करने पर भी विचार होगा, ताकि बेहतर काम को राज्यभर में विस्तार दिया जा सके।
Uttarakhand News: 6 महीने की तलाश… और आरोपी स्कूटी पर आ धमका! रामनगर मांस केस में बड़ा ट्विस्ट
नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है। आवेदक अपना नामांकन cppgg.uk.gov.in पर उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं या फिर दस्तावेज ईमेल cppgg@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं। अधिक विवरण के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. मुकेश नेगी से संपर्क किया जा सकता है, जिनका मोबाइल नंबर 7500858662 है।