Gorakhpur Sports Competition: दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में चमका बच्चों का उत्साह, 85 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

ख़जनी बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और जज्बे से भरपूर तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गुरुवार को बीआरसी प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।

Gorakhpur: गोरखपुर ख़जनी बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और जज्बे से भरपूर तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गुरुवार को बीआरसी प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। उनके साथ मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल और भी बढ़ाया।

पूरे प्रांगण में सुबह से ही उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। इस विशेष खेल समारोह में कुल 85 दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर साबित किया कि प्रतिभा किसी बाधा की मोहताज नहीं होती।

Gorakhpur News: एसडीएम गोला ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक, SIR प्रक्रिया में तेजी लाने पर दिया जोर

दृष्टि दिव्यांग बच्चों का अनुकरणीय प्रदर्शन

दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने अपनी आत्मशक्ति और एकाग्रता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रेल लेखन एवं ब्रेल पठन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनके अलावा उन्होंने कुर्सी दौड़ और 100 मीटर दौड़ में भी शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरीं।

बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की दमदार भागीदारी

बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित रिंग थ्रो प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों की दूर से सटीक थ्रो करने की क्षमता ने सभी को प्रभावित किया और उनकी जिजीविषा देख सभी उत्साहित हो उठे।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक; पारदर्शिता और आधुनिक शहरी मॉडल पर जोर

श्रवण बाधित बच्चों की कला व गति का संगम

श्रवण बाधित बच्चियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन मेहंदी प्रतियोगिता में किया। सुंदर और आकर्षक डिजाइनों ने निर्णायकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। ,वहीं श्रवण बाधित बालकों ने 100 मीटर दौड़ में अपनी फुर्ती और दमखम का परिचय दिया।

ट्राई साइकिल दौड़ बनी आकर्षण का केंद्र

विशेष रूप से ट्राई साइकिल से चलने वाले बच्चों ने ट्राई साइकिल रेस में भाग लेकर सभी को प्रेरित किया। बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था और पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

विजेताओं को शुभकामनाएं

मुख्य अतिथि सावन कुमार दुबे ने सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और अल्पाहार प्रदान किया।
उन्होंने घोषणा की कि यहाँ के विजयी बच्चे आगामी 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जो उनके लिए एक बड़ा अवसर है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडे, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी, सिम्मी सिंह, शिक्षक रजनीश चौरसिया, तथा स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी, अजय सिंह, विजय प्रताप सिंह, यतेंद्र, संदीप पांडे, हिमांशु मोर्या, राम सुरेश, राजबाला, रूबी, अंजली मोर्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे खुशियों के साथ, अपने पुरस्कार व अल्पाहार लेकर हंसी-खुशी घर लौटे। यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रतियोगिता था, बल्कि दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास, क्षमता और उज्ज्वल भविष्य का उत्सव बनकर सामने आया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 November 2025, 3:02 AM IST