हिंदी
शहर के विकास की गति को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 129वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को जीडीए सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जीडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक
Gorakhpur: गोरखपुर शहर के विकास की गति को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 129वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को जीडीए सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जीडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष दीपक मीणा, जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, बोर्ड सदस्य तथा प्राधिकरण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने जीडीए क्षेत्र में प्रचलित विकास परियोजनाओं की एक-एक बिंदु पर गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी परियोजना समयसीमा से बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और अधिकारी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से बोर्ड को अवगत कराएं। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Gorakhpur News: AHT और SJPU की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बच्चा सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के विस्तार और आधुनिक शहरी आवश्यकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनसंख्या और ट्रैफिक तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जीडीए को स्मार्ट शहरी तंत्र, चौड़ी सड़कों, बेहतर पार्किंग व्यवस्था और समुचित यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता देनी चाहिए। डीएम ने सुझाव दिया कि हर योजना में ‘जनसुविधा’ सर्वोच्च आधार होना चाहिए।
जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने बोर्ड को विभिन्न निर्माण कार्यों, आवासीय योजनाओं, बजट प्रावधानों और भविष्य की परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बोर्ड सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिनमें शहर के ट्रैफिक सिस्टम के सुधार, नए पार्कों का विकास, प्लाट आवंटन की पारदर्शी प्रक्रिया और सीवर लाइन को अपग्रेड करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
Gorakhpur News: AHT और SJPU की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बच्चा सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
बैठक में आवासीय योजनाओं के विस्तार, सड़क निर्माण, सीवर लाइन बिछाने, पार्कों के सौंदर्यीकरण, नए प्लाट आवंटन और लंबित परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि जीडीए को अपने कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च स्थान देना होगा, ताकि जनता का विश्वास मजबूत हो सके।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और शहर के विकास को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बोर्ड का मानना है कि इन फैसलों के बाद गोरखपुर को एक योजनाबद्ध, आधुनिक और रहने योग्य शहर के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया और तेज़ होगी।