Gorakhpur News: गोरखपुर में वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, संगठित अपराध पर पुलिस का बड़ा प्रहार

संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में खोराबार थाने की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर एक और संगठित अपराधी की कमर तोड़ दी।

Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में खोराबार थाने की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर एक और संगठित अपराधी की कमर तोड़ दी।

थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए वांछित गैंगस्टर रोहित गौड़ पुत्र रामेश्वर गौड़, निवासी गुदरी मोहल्ला, तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। रोहित गौड़ पर थाना खोराबार में पंजीकृत मु.अ.सं. 640/2025 धारा 2(ख)(XI)(XVII) / 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी।

पशु तस्करी का सक्रिय नेटवर्क चलाता था अभियुक्त

पुलिस के अनुसार रोहित गौड़ अपने साथियों के साथ मिलकर अनुचित आर्थिक लाभ के उद्देश्य से बड़े स्तर पर पशु तस्करी में लिप्त था। इस गैंग के द्वारा लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध पशु वध और क्रूरता के मामले दर्ज किए गए हैं। गिरोह की गतिविधियों पर रोक लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।

अपराधिक इतिहास चौंकाने वाला

गिरफ्तार अभियुक्त पर कई जिलोें में गंभीर केस दर्ज रहे हैं, जिनमें— मु.अ.सं. 720/24 धारा 5ए/8 गोवध निषेध अधिनियम व 1 पशु क्रूरता अधिनियम (थाना खोराबार, गोरखपुर)
मु.अ.सं. 200/24 धारा 3/5ए/8 (थाना कसया, कुशीनगर)
मु.अ.सं. 209/22 धारा 3/5ए/8 (थाना तमकुहीराज, कुशीनगर)
मु.अ.सं. 02/25 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम (थाना कसया, कुशीनगर)
मु.अ.सं. 640/25 गैंगस्टर एक्ट (थाना खोराबार, गोरखपुर)

इतने बड़े और संगठित अपराधों में शामिल होने के बावजूद आरोपी अब तक फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय स्रोतों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे दबोच लिया।

गिरफ्तारी टीम को सराहना

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय सहित उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार निर्मल, उपनिरीक्षक अनुप कुमार, उपनिरीक्षक प्रद्युम्न कुमार, कांस्टेबल फिरोज अहमद, अर्जुन कुमार, रामचन्दर यादव और राकेश प्रसाद की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और उसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, ताकि संगठित अपराध की जड़ों को खत्म किया जा सके।

खोराबार पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर बड़ी चोट माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 November 2025, 1:35 AM IST