Gorakhpur News: AHT और SJPU की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बच्चा सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

रिजर्व पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसजेपीयू (SJPU) एवं एएचटी (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक अपराध ने की। इस दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों पर विस्तृत समीक्षा की गई

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसजेपीयू (SJPU) एवं एएचटी (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक अपराध ने की। इस दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों पर विस्तृत समीक्षा की गई और भविष्य में इन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में शुरुआत महिलाओं व बच्चियों से जुड़े व्यपहरण/अपहरण के मामलों के आंकड़ों के परिशीलन से हुई। पुलिस अधिकारियों ने उन मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की जिनमें अभी तक बरामदगी नहीं हो सकी है। संबंधित थानों के बाल कल्याण अधिकारियों एवं विवेचकों को ऐसे मामलों में तेजी लाने और हर लंबित केस में ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बीजेपी ने यूपी में देर रात की14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, पांच पर फिर जताया भरोसा

बैठक में डीजी परिपत्र संख्या 39/2021 और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल बेल संख्या 44998/2020 (जुनैद बनाम राज्य व अन्य) में पारित आदेशों के पालन पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को न्यायालयीय आदेशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने को कहा गया। विशेष रूप से धारा 363/366 आईपीसी एवं 137(2) बीएनएस में पंजीकृत उन मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें बरामदगी लंबित है।

इसके साथ ही पाक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए। बाल कल्याण अधिकारियों, मुंशियों एवं विवेचकों को बताया गया कि किसी भी प्रकरण में रिपोर्टिंग में विलंब या लापरवाही पूरी तरह अस्वीकार्य होगी।

Gorakhpur News: गोरखपुर में वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, संगठित अपराध पर पुलिस का बड़ा प्रहार

बैठक में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी की रोकथाम पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विवेचना के दौरान आने वाली समस्याओं को साझा किया गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु विभागीय तालमेल मजबूत करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मानव तस्करी और बाल शोषण रोकने में पुलिस, श्रम विभाग, एसएसबी और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के बीच सुचारु समन्वय अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अपराध के साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. जय प्रकाश आर्य, अरुण कुमार राव, श्रम विभाग से संतोष कुमार त्रिपाठी एवं धीरज सिंह, एसएसबी निरीक्षक सुनील कुमार सहित संबंधित संस्थानों के प्रभारी/सदस्य एवं सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी तथा थाना AHT का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जनपद गोरखपुर में महिला और बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई व समन्वय को और मजबूत किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 November 2025, 2:12 AM IST