हिंदी
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर गौरव खन्ना सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं। शो जियोहॉटस्टार और कलर्स पर देखा जा सकता है। जानें कौन-कौन हैं फिनाले की रेस में और कैसे होगा सीजन का अंत।
बिग बॉस (Img: Google)
Mumbai: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। पूरे सीजन में लड़ाइयां, ड्रामा और वीकेंड का वार की कड़वी क्लास ने शो को लगातार चर्चा में बनाए रखा। जैसे-जैसे शो खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, दर्शकों की नज़र अब सिर्फ एक ही सवाल पर है, ग्रैंड फिनाले कब होगा और कौन बनेगा इस सीजन का विनर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 इस बार बिना किसी एक्सटेंशन के खत्म किया जा रहा है। शो अपने निर्धारित समय पर ही समाप्त होगा और इसका ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। फिनाले से पहले घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट अपनी जगह मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इस सीजन बिग बॉस पहली बार जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ और फिर टीवी पर कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट हुआ। उम्मीद है कि फिनाले भी इसी फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विनर का नाम दोनों प्लेटफॉर्म पर एकसाथ घोषित किया जाएगा या ओटीटी पर पहले।
टिकट टू फिनाले की रेस में चार कंटेस्टेंट आगे बढ़े थे-
गौरव खन्ना
अशनूर कौर
प्रणित मोरे
फरहाना भट
टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गौरव खन्ना ने बाकी तीनों को पीछे छोड़ दिया और टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया। इसका मतलब है कि अब वह सीधे ग्रैंड फिनाले में पहुंच गए हैं।
फिलहाल घर में ये प्रतियोगी बचे हुए हैं: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, मालती चहल, फरहाना भट, तान्या मित्तल और शहबाज। इनमें से अगले एक या दो एविक्शन यह तय करेंगे कि टॉप 4 कौन होंगे। आने वाले एपिसोड में मुकाबला और ज्यादा कड़ा होता नजर आएगा।
दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा जोड़ी और कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। गौरव खन्ना के टिकट टू फिनाले जीतने के बाद अब यह देखना होगा कि उनके साथ कौन मुकाबला करेगा और कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
No related posts found.