हिंदी
बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक की कड़ी क्लास लगाई। ‘सोर लूज़र’ कहे जाने, बायस्ड बोलने और घरवालों से गलत तरीके से बात करने को लेकर होस्ट नाराज़ दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस ने सलमान के तीखे टिप्पणियों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी।
सलमान खान ने लगाई अमाल मलिक की क्लास
Mumbai: बिग बॉस का वीकेंड का वार इस बार ड्रामा, टकराव और कड़े सवालों से भरा रहा। अक्सर फैंस सलमान खान पर अमाल मलिक के प्रति नरमी दिखाने के आरोप लगाते हैं, लेकिन इस हफ्ते कहानी पूरी तरह पलट गई। वीकेंड का वार में सलमान ने पहली बार म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक पर खुलकर नाराज़गी जताई और साफ कहा कि उनका “असल क्लास लेसन” घर से बाहर निकलने पर होगा।
शो के दौरान सलमान खान ने सभी घरवालों से पूछा कि ट्रॉफी न जीतने पर कौन-सा कंटेस्टेंट “सोर लूज़र” साबित हो सकता है। अधिकांश कंटेस्टेंट्स ने शहबाज़ बादेशा का नाम लिया। लेकिन प्रणीत मोरे ने सीधे अमाल मलिक की ओर उंगली उठाई।
प्रणीत ने कहा कि अमाल अक्सर वीकेंड से पहले ही बोलता है कि सलमान सर उसकी और शहबाज़ की क्लास लेंगे, जैसे उसे इस बात पर गर्व हो। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार बाहर जाकर भी उनके रवैये को प्रभावित कर सकता है।
प्रणीत की बात सुनकर सलमान ने अपनी नाराज़गी साफ जताई और कहा, “जितनी क्लास यहां ली है, वह काफी है, लेकिन असली क्लास तो तब होगी जब ये बाहर निकलेगा… 1000%।” सलमान ने कहा कि क्लास लेने के कई तरीके होते हैं किसी को समझाना, डांटना या फिर पूरी तरह इग्नोर कर देना। उन्होंने बताया कि इग्नोर करना किसी भी लेसन से बड़ी ‘क्लास’ होती है।
सलमान के बयान पर सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई। फैंस ने वीडियो क्लिप्स शेयर करते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, “सलमान की बात सुनकर अमाल का रंग उड़ गया।” एक अन्य फैन ने कहा, “जब सलमान आपसे इंडिफरेंट हो जाएं… खेल वहीं खत्म।”
कुछ लोगों का मानना था कि अब सलमान पूरी तरह अमाल से तंग आ चुके हैं।
वीकेंड का वार में सलमान की नाराज़गी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने अमाल को कई अन्य कारणों से भी डांटा:
सलमान ने साफ कहा कि घर के अंदर और बाहर दोनों जगह जिम्मेदार व्यवहार ज़रूरी है, खासकर पब्लिक फिगर होने के नाते।
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की फेक दुबई ट्रिप का खुलासा, रोहित शेट्टी ने सुनाया करारा जवाब
अमाल मलिक पहले भी शो में कई बार विवादों में घिरे रहे हैं। इस बार सलमान की कड़ी प्रतिक्रिया और फैंस की आलोचना ने माहौल गरमा दिया है। आने वाले एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि अमाल इस स्थिति को कैसे संभालते हैं और घर में उनका गेम किस दिशा में जाता है।