हिंदी
नैनीताल के पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग का निर्माण तेजी से जारी है। स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। यह सड़क कई गांवों को जोड़ने के साथ पर्यटन के नए अवसर भी पैदा करेगी। विधायक ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से लंबित थी और इसके पूरा होने के बाद दर्जनों गांव के ग्रामीण इसका लाभ उठाएंगे।
पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग
Nainital: नैनीताल के पंगूट-देचौरी मोटर मार्ग के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति और दूसरी किस्त जारी होने के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खुले तौर पर आभार जताया है। विधायक ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से लंबित थी और इसके पूरा होने के बाद दर्जनों गांव के ग्रामीण इसका लाभ उठाएंगे।
सड़क निर्माण से कोटाबाग से पंगूट, नैनीताल और बेतालघाट तक पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे और नैनीताल में जाम की समस्या भी कम होगी। विधायक सरिता आर्या ने लगातार इस मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था। पहले तीन करोड़ छब्बीस लाख की राशि जारी होने के बाद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया था और हाल ही में चार करोड़ तिरेसठ लाख की दूसरी किस्त जारी होने के बाद बाकी सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा।
Nainital News: पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर की कड़ी कार्रवाई, दो आरोपी ऐसे हुए गिरफ्तार
मंडल महामंत्री हरीश राणा ने बताया कि नेचर वॉक और बर्ड वाचिंग के लिए प्रसिद्ध बगड़ पांगोट और कार्बेट से लगे कोटाबाग क्षेत्र में इस सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। कोटाबाग ब्लॉक और बेतालघाट ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांव इस मार्ग से जुड़ेंगे। भविष्य में कालाढूंगी, रामनगर, कोटाबाग से बेतालघाट, कैंची धाम और नैनीताल तक आने के लिए भी यह मार्ग उपयोगी साबित होगा।
Nainital: 110 करोड़ की सीवेज योजना में घोटाला, ठेकेदार के गड़बड़ी से मॉलरोड पर फिर से ओवरफ्लो
स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तेज़ और प्रभावी कार्यशैली और क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या के लगातार प्रयासों की खुले तौर पर सराहना की है। इसके साथ ही विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री धामी का तल्लीताल से भवाली के बीच कैंट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करने पर भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।