रायबरेली में खुली प्रशासन की पोल, एक सप्ताह भी नहीं टिकी नई-नवेली सड़क; अब राहगीर हो रहे परेशान
रायबरेली के परशदेपुर–हाजीपुर मार्ग पर हाल ही में बनी सड़क मात्र पांच दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई। गिट्टी उखड़ने से सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच, मरम्मत और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।