फतेहपुर में किसानों का हल्लाबोल, पूरी सड़क की मांग पर अड़े, बोले- धरना जारी रहेगा

फतेहपुर के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में सरसौली से पलवा गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर किसान यूनियन महात्मा टिकैत के बैनर तले किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। नगर पंचायत और पीडब्ल्यूडी के बीच जिम्मेदारी तय न होने से विवाद गहराता जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 December 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर साफ दिखाई देने लगा है। सरसौली गांव से पलवा गांव तक सड़क बनवाने की मांग को लेकर किसान बीते 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। ठंड बावजूद किसान अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनकी रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरत है।

यूनियन के बैनर तले शुरू हुआ आंदोलन

यह धरना किसान यूनियन महात्मा टिकैत के बैनर तले चल रहा है। जिसकी अगुवाई संगठन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सरसौली से पलवा गांव तक का यह मार्ग नगर पंचायत और लोक निर्माण विभाग के बीच जिम्मेदारी तय न होने के कारण अब तक नहीं बन पाया है। बरसात के दिनों में रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। वहीं बीमार और बुजुर्गों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है।

Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, कार चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

प्रशासन से नहीं बनी बात

धरने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता रामलखन पटेल भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण का कार्य बुधवार से शुरू करा दिया जाएगा।

नगर पंचायत और किसानों के बीच टकराव

नगर पंचायत की ओर से कहा गया कि सड़क निर्माण का कार्य वही कराएगी। किसानों का आरोप है कि नगर पंचायत अब तक अधूरी सड़क बनवाती रही है। किसानों की मांग है कि सड़क सरसौली से पलवा गांव तक पूरी लंबाई में बने। इस पर नगर पंचायत के अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि केवल सरसौली से प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत है। उसी दायरे में काम कराया जाएगा। कुल मिलकर उन्होंने किसानों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।

Fatehpur Crime: फतेहपुर में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, जानिये पूरा मामला

 किसानों का जारी धरना

धरना स्थल पर किसानों ने सड़क पर ही अलाव जलाकर और खाना बनाकर विरोध को और तेज कर दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष करन सिंह पटेल, तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह, नगर अध्यक्ष राजू सिंह, सतेंद्र सिंह, सत्यजीत सिंह, महेश, लवलेश, विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह और रामप्रकाश सिंह बैरागी सहित बड़ी संख्या में किसान मौके पर मौजूद हैं। किसानों ने दो टूक कहा है कि जब तक पूरी सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होती। किसानों का धरना जारी रहेगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 24 December 2025, 2:46 PM IST