Road Accident in Haridwar: ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौत

हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के सामने सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 August 2025, 8:31 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: हरिद्वार-रुड़की हाई-वे पर सोमवार को मैक्सवेल अस्पताल के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक दंपति की पहचान दीपक सिंह (36वर्ष), पत्नी कमलेश (34वर्ष) निवासी आर्य नगर लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति सोमवार सुबह करीब पांच बजे ज्वालापुर से रुड़की की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रुड़की की ओर जा रहे बाइक सवार दंपती की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Dehradun: हरिद्वार-दून हाई-वे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची जान

इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ज्वालापुर से रुड़की की ओर जा रहे दीपक सिंह (36वर्ष) पत्नी कमलेश (34वर्ष) निवासी आर्य नगर लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Gorakhpur News: अखिलेश यादव हिरासत में तो भड़के सपा कार्यकर्ताओं, किया उग्र प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक माह पूर्व हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार रानीपुर झाल के समीप डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसा देर रात उस समय हुआ जब एक स्कोडा कार हरियाणा से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जैसे ही कार रानीपुर झाल के पास पहुंची, वह अचानक डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 18 August 2025, 8:31 PM IST