

यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने होटल में चल रहे जिश्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है। कसया पुलिस ने मंगलवार रात हाइवे स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कसया में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़
Kushinagar: जनपद के थाना कसया क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने मंगलवार रात को गेस्ट हाउस में छापेमारी कर अवैध देह व्यापार में लिप्त 1 महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कसया सीओ के नेतृत्व में की गई।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में दिनांक 22.10.2025 को क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कसया पुलिस द्वारा अवैध देह व्यापार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक टैबलेट, बीयर की बोतलें, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और 1020 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि नगर में कुछ माह पहले भी देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी, लेकिन यह अवैध धंधा फिर से शुरू हो गया था। हाइवे किनारे स्थित होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस में इस तरह की गतिविधियों पर पुलिस पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान दो युवतियां अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहीं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ अभिनव मिश्रा, एसआई विवेक सिंह, सुजीत कुमार पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव, महिला कांस्टेबल शिवानी, शैलजा तिवारी, राजेश चौबे, ज्ञान प्रकाश, महेन्द्र यादव, रत्नाकर सिंह और अर्जुन कुमार शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल कार्रवाई तेज है। ऐसे में अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पुलिस इस पूरे रैकेट को जड़ से खत्म कर पाएगी या मामला कुछ गिरफ्तारियों के बाद ठंडे बस्ते में चला जाएगा?