

गोवटा माताजी मंदिर परिसर में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। दीपक की चिंगारी से एक मनिहारी दूकान में आग लगी और बाद में वहा रखा सिलेंडर फट गया। इसके चलते इस दुकान के आस-पास की सभी डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें आग की भेंट चढ़ गई।
भीलवाड़ा में दीपक से लगी भीषण आग
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में गोवटा बांध के मेला परिसर में एक दुकान में दीपक से आग लगी, जिससे यह तेज़ी से फैल गई और आसपास की लगभग 13 से 15 दुकानें जल गईं। आग लगने के बाद एक गैस सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार गत रात दुकान पर पप्पू भील ने लक्ष्मी पूजन किया। दुकानदार के घर जाने के बाद दीपक से आग लग गई। इस दौरान दुकान में रखा छोटा सिलेंडर फट गया। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोस की 13 दुकानें चपेट में आ गई। सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोग धमाके की आवाज सुनकर भागे। लपटें उठती देखकर एक बार कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।
मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्यामसिंह मीणा ने बताया कि गोवटा माता मंदिर के नीचे एक साथ दुकानें लगी है। इनमें मनिहारी के सामान और प्रसाद की दुकानें शामिल है। इनमें से एक दुकानदार पप्पूलाल भील अपनी मनिहारी की दुकान में दीपावली पूजन करने के बाद दीपक जलाकर घर चला गया। इसके बाद दीपक की लौ के कारण इस दुकान में रखे सामान में आग लग गई।
थाना प्रभारी का कहना है कि इस दुकान में चूडिय़ां बनाने वाली राख को गरम करने के लिए एक छोटा गैस सिलेंडर रखा था, जिसमें गैस थी। दुकान में लगी आग से सिलेंडर गरम होने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके चलते पप्पू की इस दुकान के साथ ही उसके साथ लगी 15 से 20 अन्य दुकानें आग की भेंट चढ़ गई।
इस घटना से मंदिर व आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देर शाम 7.25 बजे आग की सूचना मांडलगढ़ पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय व मांडलगढ़ नगर पालिका से एक-एक दमकल व आस-पास के क्षेत्रों से पानी के टैंकर बुलवाये गये। इनकी मदद से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
भीलवाड़ा पुलिस का एक्शन मोड: वारंटी से लेकर खनन माफिया तक, सब पर कसा शिकंजा
आग की खबर मिलने पर स्थानीय लोग और व्यापारी मौके पर पहुंचे। आग के कारणों और नुकसान का पूरा आकलन रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिल्हाल इस नुकसान को लेकर व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई।