Dehradun: हरिद्वार-दून हाई-वे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची जान

हरिद्वार-दून हाई-वे पर शनिवार को एक कार में भीषण आग लग गई जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। कार में तीन लोग सवार थे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 August 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

Dehradun: हरिद्वार-दून हाई-वे पर शनिवार को एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पल भर में कार कार स्वाह हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसा हरिद्वार-देहरादून हाईवे में हर्रावाला पुलिस चौकी के सामने हुआ।

जानकारी के अनुसार कार देहरादून से ऋषिकेश जा रही थी। इस दौरान कार में अचानक आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे। जोकि सुरक्षित हैं।

क्रेटा कार भगवानपुर हरिद्वार निवासी दीपचंद्र पुत्र चमन लाल चला रहे थे। जबकि उनके साथ ट्रांसपोर्ट देहरादून निवासी संजय गोस्वामी और कारगी ग्रांट देहरादून निवासी रजनीश कुमार भी थी।

तीनों देहरादून से ऋषिकेश जा रहे थे। तभी हर्रा वाली चौकी के पास लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली रोड के पास अचानक कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि आग हादसा हरिद्वार- देहरादून हाइवे पर हर्रावाला पुलिस चौकी की सामने हुआ। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Location :