हल्द्वानी से भीमताल का सफर होगा आसान, 11 करोड़ की लागत से बनेगा रानीबाग बाईपास; जाम से मिलेगी राहत

नैनीताल में रानीबाग बाईपास निर्माण की योजना पूरी हो गई है। करीब 3.5 किलोमीटर लंबा यह बाईपास 11 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इससे कैंची धाम और भीमताल जाने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी और सफर अधिक सुविधाजनक होगा।

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी से भीमताल और कैंची धाम की ओर जाने वाले यात्रियों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रानीबाग बाईपास के निर्माण का ऐलान किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रस्तावित बाईपास लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण में 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बाईपास के बनने से खासतौर पर छुट्टियों और पर्यटन सीजन में उत्पन्न होने वाले जाम की समस्या में काफी कमी आएगी।

काठगोदाम से रानीबाग तक जाम की समस्या

जिलाधिकारी नैनीताल, ललित मोहन रयाल के मुताबिक, रानीबाग बाईपास के बनने से न केवल स्थानीय निवासियों को, बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी जाम से राहत मिलेगी। अभी काठगोदाम से रानीबाग तक सड़क संकरी होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासतौर पर छुट्टी के दिनों और पर्यटन सीजन में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। चूंकि, यह मार्ग नैनीताल, हल्द्वानी और भीमताल को जोड़ता है, इसलिए यहां अत्यधिक वाहनों का दबाव रहता है।

नैनीताल बैंक में खुला अवसर, क्या आप तैयार हैं आवेदन के लिए? जानें कैसे करें Apply

रानीबाग बाईपास की जरूरत

रानीबाग बाईपास निर्माण की शुरुआत (Img- Google)

काठगोदाम से नैनीताल और भीमताल को जोड़ने वाला यह मार्ग लंबे समय से बॉटल नेक बना हुआ था। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण थोड़े से वाहनों के बढ़ने पर यातायात रुक जाता है, जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि पर्यटकों को भी परेशानी होती है। प्रशासन का मानना है कि पहाड़ी इलाकों में यातायात दबाव लगातार बढ़ रहा है और इसलिए रानीबाग बाईपास का निर्माण एक जरूरी कदम था।

नए बाईपास से यात्रा होगी सुगम

बाईपास बनने के बाद, काठगोदाम से रानीबाग के बीच ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिससे यात्री बिना किसी रुकावट के अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। खासतौर पर भीमताल और कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि उन्हें अब रानीबाग में जाम में फंसने का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, यह बाईपास स्थानीय निवासियों के लिए भी एक राहत का कारण बनेगा, क्योंकि वे बिना किसी रुकावट के अपने रोजमर्रा के कामों को निपटा सकेंगे।

दिल दहला देने वाला हादसा: नैनीताल में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, श्यामखेत के पास खाई में गिरी कार

बाईपास से सैलानियों को भी मिलेगी राहत

बाईपास के निर्माण से बाहरी सैलानियों को भी कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। जैसे ही सड़क चौड़ी होगी और यातायात का दबाव कम होगा, सैलानियों को पर्यटन स्थल पर पहुंचने में आसानी होगी। पर्यटन उद्योग में वृद्धि को लेकर भी प्रशासन उत्साहित है, क्योंकि बाईपास के बनने से सैलानियों के यात्रा समय में कमी आएगी, जिससे वे अधिक समय तक पहाड़ी इलाकों में रुक सकते हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 13 December 2025, 4:35 PM IST