हल्द्वानी से भीमताल का सफर होगा आसान, 11 करोड़ की लागत से बनेगा रानीबाग बाईपास; जाम से मिलेगी राहत
नैनीताल में रानीबाग बाईपास निर्माण की योजना पूरी हो गई है। करीब 3.5 किलोमीटर लंबा यह बाईपास 11 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इससे कैंची धाम और भीमताल जाने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी और सफर अधिक सुविधाजनक होगा।