हिंदी
गोरखपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 137.83 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। यह पुल गोरखनाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में जाम की समस्या को खत्म करेगा।
CM योगी करेंगे ओवरब्रिज का लोकार्पण
Gorakhpur: गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को नई रफ्तार देने वाला ऐतिहासिक पल आज साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को 137.83 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस ओवरब्रिज के शुरू होने से गोरखनाथ क्षेत्र की एक लाख से अधिक आबादी को सीधी राहत मिलेगी और वर्षों पुरानी जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
गोरखनाथ मंदिर, धर्मशाला बाजार, पांडेयहाता, डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रतिदिन भारी ट्रैफिक का दबाव रहता था। त्योहारों, विशेष आयोजनों और पर्यटक सीजन में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। अब इस नए ओवरब्रिज के चालू होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि गोरखनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए भी सफर सुगम होगा
भुना चना या धीमा जहर? ऑरामाइन डाई से रंगे चने ने बढ़ाई चिंता, अंतरराज्यीय नेटवर्क सक्रिय होने का शक
हाल ही में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नगर आयुक्त के साथ विरासत गलियारे का निरीक्षण कर मलबा हटाने, नालियों को ढकने और मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, जिन पर निगम की टीमें लगातार काम करती रहीं।
गौरतलब है कि धर्मशाला-गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड की क्रॉसिंग संख्या 162ए पर पहले से एक ओवरब्रिज मौजूद था, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर समानांतर एक नया ओवरब्रिज तैयार कराया गया।
टूटे हुए दिल के साथ लाया तूफान! IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये बल्लेबाज, अब मैदान पर मचा रहा तबाही
उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अनुसार यह दो लेन का ओवरब्रिज 600.653 मीटर लंबा और 7.50 मीटर चौड़ा है, जिसमें 76 मीटर हिस्सा रेलवे क्षेत्र में पड़ता है। ओवरब्रिज के दोनों ओर व्यू कटर लगाए गए हैं, जिससे आसपास के घरों की निजता बनी रहेगी और शोर भी कम होगा।