हिंदी
IPL 2026 नीलामी में किसी टीम ने डेवोन कॉनवे को नहीं खरीदा, लेकिन नीलामी के दो दिन बाद ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच में 227 रन की धमाकेदार पारी खेलकर साबित कर दिया कि उन्होंने टीमों के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
डेवोन कॉनवे ने दोहरा शतक लगाया (Img: Internet)
Mount Maunganui: आईपीएल 2026 के बारे में अब तक काफी चर्चा हो रही है। नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई, जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल 77 खिलाड़ियों पर ₹215 करोड़ खर्च किए। नीलामी पूल में 350 से ज़्यादा खिलाड़ी थे, लेकिन केवल 77 ही बिके और बाकी खिलाड़ी बिना बिके रह गए। सबसे हैरानी की बात यह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स का पूर्व स्टार ओपनर इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा। यह खिलाड़ी पिछले IPL में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा चुका था, लेकिन इस बार नीलामी में किसी टीम ने उसे चुनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
नीलामी के ठीक दो दिन बाद इस बल्लेबाज़ ने यह साबित कर दिया कि टूटा हुआ दिल खिलाड़ी को और भी खतरनाक बना सकता है। उन्होंने 227 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 31 चौके शामिल थे। यह प्रदर्शन यह दिखाता है कि IPL टीमों ने उन्हें न चुनकर कितनी बड़ी गलती की। यह पारी उन्होंने टेस्ट मैच में खेली, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को मजबूती से आगे बढ़ाया और विरोधी गेंदबाज़ों को पूरी तरह परेशान किया।
A second Test double-century for New Zealand opener Devon Conway 💥#WTC27 | #NZvWI ✍️ https://t.co/RsAVYUUerk pic.twitter.com/h88zNoxbaS
— ICC (@ICC) December 18, 2025
इस खिलाड़ी का नाम डेवोन कॉनवे है, जो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। IPL 2026 की नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। उनके पास IPL में 29 मैचों का अनुभव है, जिसमें 11 अर्धशतक और कुल 1080 रन शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन रहा है।
डेवोन कॉनवे ने यह अद्भुत पारी न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेली। उन्होंने ओपनर टॉम लैथम के साथ पहले विकेट के लिए 323 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। पहले दिन उन्होंने 25 चौकों की मदद से 178 रन बनाए, जबकि दूसरे दिन अपने दोहरे शतक तक पहुँचे। कुल मिलाकर 367 गेंदों में 31 चौकों की मदद से उन्होंने 227 रन बनाए और जस्टिन ग्रीव्स द्वारा LBW आउट हुए।
डेवोन कॉनवे ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 32 मैचों में 2433 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कितने सक्षम बल्लेबाज़ हैं। IPL में उन्हें न खरीदना किसी टीम के लिए बड़ा अवसर खोने जैसा रहा।