Uttarakhand: रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

रामनगर के हिम्मतपुर ब्लॉक क्षेत्र में गुरुवार देर रात अज्ञात तेज रफ्तार बस की टक्कर से 72 वर्षीय आनंद बल्लभ जोशी की मौत हो गई। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 September 2025, 11:27 AM IST
google-preferred

Nainital: गुरुवार देर रात रामनगर के हिम्मतपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक की पहचान ग्राम हिम्मतपुर निवासी आनंद बल्लभ जोशी के रूप में हुई है, जो रात को अपने घर के बाहर टहल रहे थे।

कैसे हुआ हादसा ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब वह घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे टहल रहे थे। उसी समय काशीपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने और परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद उन्हें तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Video: रामनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से भिड़े ऑटो में एक ही परिवार के 7 लोग घायल, मासूम ने तोड़ा दम

बुजुर्ग की मौत से गांव में शोक की लहर

आनंद बल्लभ जोशी एक सम्मानित ग्रामीण थे और इलाके में उन्हें सब जानते थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से दोषी चालक को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बस चालक हादसे के बाद वाहन समेत फरार हो गया है, लेकिन पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित रूट पर जांच तेज कर दी गई है।

मामले पर डॉ. सलमान का बयान

सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सलमान ने बताया, मरीज को जब लाया गया, तब उनकी स्थिति बेहद गंभीर थी। सिर और सीने में गहरी चोटें थीं। प्राथमिक परीक्षण में ही उन्हें मृत पाया गया।

रामनगर में लव जिहाद को लेकर भाजपा का सख्त रुख, पुलिस को दिया ज्ञापन

परिजनों की मांग, जल्द हो गिरफ्तारी

शोक में डूबे परिजनों का कहना है कि हादसा साफ तौर पर लापरवाही का नतीजा है। अगर वाहन चालक सतर्क होता तो यह हादसा टल सकता था। परिवार ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा और रात्रिकालीन वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हिम्मतपुर क्षेत्र में अंधेरा रहता है और तेज गति से गुजरने वाले वाहनों से अक्सर हादसे होते रहते हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 September 2025, 11:27 AM IST