

रामनगर में लव जिहाद प्रकरण के बाद भाजपा ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्कूलों के आस-पास निगरानी बढ़ाने और ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर सुरक्षा कड़ी करने का आश्वासन दिया है।
रामनगर में लव जिहाद को लेकर भाजपा का सख्त रुख
Ramnagar: हाल ही में रामनगर में सामने आए कथित लव जिहाद प्रकरण के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस घटना के विरोध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो रामनगर की शांतिपूर्ण छवि को प्रभावित कर रहे हैं।
भाजपा के जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले हफ्ते एक हिंदू बेटी को बुरखा पहनाकर गुमराह किया गया और उसके साथ गलत कृत्य हुआ। इस घटना से स्थानीय जनता के साथ-साथ प्रदेश और देशभर में गहरा आक्रोश फैल गया है। भाजपा और अन्य संगठन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
नैनवाल ने इस प्रकरण के पीछे धर्मांतरण की साजिश की संभावना जताई और पुलिस से गहन जांच की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बनाए गए धर्मांतरण विरोधी कानून का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले को इसी नजरिए से देखना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समाज के मौलवियों और धर्मगुरुओं से भी अपील की कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने में सहयोग करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मदद करें।
रामनगर के सीओ सुमित पांडे ने भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ज्ञापन में उठाए गए बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है। सीओ ने बताया कि स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय पुलिस की सघन गश्त सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन और अनुशासन समिति के साथ बैठक कर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और अनुपस्थित बच्चों की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाई जाएगी।
सीओ ने कहा कि शहर के उन इलाकों को ब्लैक स्पॉट्स के रूप में चिन्हित किया जाएगा जहां रोशनी कम है और असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस निगरानी और लाइटिंग की व्यवस्था प्रशासन के सहयोग से की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Nainital Love Jihad: रामनगर में लव जिहाद का मामला, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
सीओ पांडे ने हाल ही में रामनगर में सामने आए पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले का जिक्र करते हुए बताया कि उसकी भी निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सटीक जांच की जा रही है। पुलिस हर स्तर पर कड़ी मेहनत कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।