

नैनीताल के रामनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामले को लेकर हिंदुवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Nainital: रामनगर में एक नाबालिक किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार लव जिहाद का मामला सामने आने पर नगर के कई हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करने की मांग की और घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू संगठनों में रोष
हिंदूवादी संगठन ने पुलिस एवं प्रशासन से नगर में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों की भी जांच करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी कक्षा 8 की एक नाबालिक छात्रा कक्षा 8 में पढती है और नगर के कोचिंग सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने जाती थी। बताया जाता है कि नाबालिग छात्र की एक दोस्त जो की विशेष समुदाय की थी उसने अपने ही समुदाय के एक छात्र से नाबालिक छात्रा का दोस्ती करायी। और उसे प्रेम जाल में फंसा दिया।
इसके बाद इस नाबालिक छात्रा एवं विशेष समुदाय के युवक का आपस में मिलना जुलना हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व इस नाबालिक छात्रा की मित्र ने उसे बुर्का सौंपा।
पुलिस को मामले का जानकारी देते हिंदूवादी संगठन
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ। इसके बाद नगर के हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए।
बताया जाता है कि यह नाबालिक छात्रा शुक्रवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस एवं परिजनों ने इस नाबालिक छात्रा को उसके विशेष समुदाय के युवक के घर से बरामद किया।
इस वाकये के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।