

चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में रामनगर पड़ाव हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऑटो और ट्रेलर की भिड़ंत में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
Chandauli: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर पड़ाव हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अल सुबह एक ऑटो ट्रेलर के साथ भिड़ंत के कारण एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाकी के घायल सदस्यों को प्राथमिक उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
यह दर्दनाक हादसा चकिया थाना क्षेत्र के मंगरौर गांव के निवासी एक परिवार के साथ हुआ। सभी घायल वाराणसी से दाह संस्कार करके वापस अपने घर लौट रहे थे। हादसा होते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शामिल ऑटो ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।