

उत्तराखंड के कोटद्वार में गुलदार का आतंक शुरू हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
गुलदार का हमला (सोर्स- इंटरनेट)
कोटद्वार: उत्तराखंड के जनपद कोटद्वार में दर्दनाक हादसा घटा है, जहां गुलदार ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड एकेश्वर के मुंडियाफ गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सोमवार शाम घर से बाजार के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजन चिंता में आ गए और व्यक्ति की तलाश में जुट गए। रातभर की खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत के रूप में मिला।
पीपली गांव में मिला शव
बता दें कि व्यक्ति का शव पीपली गांव की सड़क पर वनगढ़ क्षेत्र में मिला। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बन गया और वहीं घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी गई है।
प्रशासन ने दी चेतावनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव वालों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की है।
अन्य मामला
ऐसे ही एक मामला उत्तराखंड के रायवाला क्षेत्र में हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह पत्ते और लकड़ियां बीनने जंगल गए राहुल नेगी (22) और अर्जुन बहुगुणा (21) पर जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक थी।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा गया है। वन विभाग ने घटनास्थल के आसपास बाघ के पंजों के निशान मिलने की पुष्टि की है। हमले के तरीके और पंजों के निशानों को देखते हुए अधिकारियों को अंदेशा है कि हमला करने वाला जानवर बाघ ही था। मामले की जांच तेज कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 1 मई को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक पांच वर्षीय नर बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में स्थानांतरित किया गया था।