CJI सूर्यकांत के हाथों ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को मिला डाइनामाइट न्यूज़ की तरफ से यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड

भारतीय शतरंज की उभरती हुई ताकत और महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राजधानी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Updated : 28 January 2026, 6:49 PM IST
google-preferred
1 / 8 \"Zoom\"चेस स्टार दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवार्ड सौंपते सीजेआई सूर्यकांत, साथ में डाइनामाइट न्यूज़ की चैयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल, सीनियर IAS संजय कोठारी, डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश और डॉ. नम्रता देशमुख
2 / 8 \"Zoom\"यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह में दिव्या देशमुख को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते सीजेआई सूर्यकांत
3 / 8 \"Zoom\"दिव्या देशमुख को पुष्पगुच्छ भेंट करतीं डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल
4 / 8 \"Zoom\"डॉ. नम्रता देशमुख को पुष्पगुच्छ भेंट करते डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश
5 / 8 \"Zoom\"दिव्या को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड की सम्मान राशि का चेक भेंट करते सीजेआई सूर्यकांत और अन्य गणमान्य
6 / 8 \"Zoom\"यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत करते सीजेआई सूर्यकांत
7 / 8 \"Zoom\"यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से सम्मानित होने पर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपने अनुभव साझा करतीं दिव्या देशमुख
8 / 8 \"Zoom\"यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह में उपस्थित डाइनामाइट न्यूज़ टीम और गणमान्य लोग

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 January 2026, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement