Uttarakhand News: दवा के बदले मिली मौत, अस्पताल से घर नहीं पहुंच सका बेटा.. जानें क्या है मामला?

हल्द्वानी-रामपुर रोड पर सिद्धार्थ सिटी के सामने अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मृतक जगमोहन अपनी बीमार मां के लिए दवा लेकर लौट रहा था। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई, ट्रक चालक फरार है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 October 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

Haldwani: शहर के व्यस्त रामपुर रोड पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। सिद्धार्थ सिटी के सामने एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसका सिर हेलमेट समेत कुचल गया। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लालकुआं बिंदुखत्ता रावत नगर निवासी जगमोहन सूंठा (पुत्र देवीदत्त) के रूप में हुई है। वह एक निजी बैंक में कैश वाहन का चालक था। हादसे के समय वह अपनी बीमार मां के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रहा था।

Road Accident: मिनी ट्रक और लॉरी की टक्कर, सड़क हादसा में दो लोगों की मौत

दवा लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा

घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है जब जगमोहन रामपुर रोड से होते हुए बिंदुखत्ता की ओर जा रहा था। सिद्धार्थ सिटी के सामने अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और जगमोहन का सिर कुचल गया।

सोर्स- इंटरनेट

परिवार में मचा कोहराम

जगमोहन की अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है। भाई सुरेश चंद ने बताया कि जगमोहन के दो छोटे बच्चे हैं और एक महीने पहले ही एक बच्चे का नामकरण संस्कार हुआ था। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

मां की बीमारी से जूझ रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, जगमोहन की मां कुछ समय पहले डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थीं। इलाज के बाद हाल ही में उन्हें छुट्टी मिली थी। मां की देखभाल और दवा की व्यवस्था जगमोहन ही कर रहा था। हादसे के वक्त भी वह मां के लिए दवा ही लेकर लौट रहा था।

Uttarakhand: रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

चालक फरार, पुलिस जुटी जांच में

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचना दी गई। टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।

सीसीटीवी से हो रही ट्रक की पहचान

पुलिस अब रामपुर रोड क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात ट्रक की पहचान की जा सके। इसके अलावा, रुद्रपुर की ओर जाने वाले संभावित मार्गों पर स्थित टांडा जंगल चौकी को भी सूचित कर दिया गया है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 1 October 2025, 2:24 PM IST