Road Accident: मिनी ट्रक और लॉरी की टक्कर, सड़क हादसा में दो लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक के एक लॉरी से टकरा जाने के बाद उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 May 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक के एक लॉरी से टकरा जाने के बाद उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोरो पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक सुजाता खमारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब छह लोग एक मिनी ट्रक में सवार होकर पश्चिम बंगाल से चिकन खरीदने के लिए खुर्दा जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर खड़ी एक लॉरी से वह मिनी ट्रक टकरा गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों को सोरो अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

उसने बताया कि एक घायल को सोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद घायलों को मिनी ट्रक से बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से तुरंत फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बदुरिया थाना क्षेत्र के पलटा गांव के निवासी असरफ सरदार (38) और पश्चिम बंगाल के बशीरहाट थाना क्षेत्र के लाबांग गांव के निवासी सैरूल गाजी (35) के रूप में हुई है।

Published : 
  • 5 May 2023, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement