Dehradun: प्रत्येक वर्ष 10 हजार छात्रों का होगा कैम्पस प्लेसमेंट, मिलेगा ये पैकेज

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राजपुर रोड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में कैम्पस प्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात कही। प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय को प्रत्येक वर्ष 10 हजार छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत विश्वविद्यालय अपने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अंतिम वर्ष में कैम्पस इंटरव्यू कराया जाएगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 October 2025, 8:49 PM IST
google-preferred

Dehradun: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राजपुर रोड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में छात्रों के कैम्पस प्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय के 10 हजार छात्र-छात्राओं को हर साल कैंपस प्लेसमेंट मिलेगा।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अंतिम वर्ष में कैंपस इंटरव्यू कराकर उन्हें प्रतिमाह एक लाख का पैकेज दिलवाएंगे। ताकि राज्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 हजार छात्रों को प्लेसमेंट के माध्यम से लखपति बनाया जा सके।

दस हजार छात्रों को मिलेगा कैम्पस प्लेसमेंट

राज्य में विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत 500 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन कर प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उसी प्रकार उच्च शिक्षा में भी प्रतिवर्ष 10 हजार छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कैम्पस प्लेसमेंट के तहत एक लाख से अधिक के पैकेज के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

Valmiki Jayanti 2025: महर्षि वाल्मीकि देहरादून में CM Dhami ने ऐसे दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग एवं नैक ग्रेडिंग के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।  उन्होंने कहा कि हर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन कराना होगा, ताकि विभिन्न विषयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में ही विभिन्न क्षेत्रों में योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय को अपने कैंपस में प्लेसमेंट सेल का गठन करना अनिवार्य होगा।

देहरादून में नाबालिक का अपहरण: पुलिस के पास सुराग, फिर भी आरोपी फरार; क्यों?

चिंतन शिविर में सूबे के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को एनआईआरएफ रैंकिंग हासिल करने के लिये लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नैक की शुरूआत हो गई है, जिसके चलते उच्च शिक्षण संस्थानों में आमूल-चूल परिवर्तन दिखाई देना लगा है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनाना है, इसके लिये ठोस रूपरेखा बनाई जायेगी। चिंतन शिविर के पहले दिन गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा, कौशल आधारित शिक्षा, शिक्षण पद्धति एवं छात्रों की अपेक्षाएं, आधारभूत संरचनात्मक और डिजिटल गैप एवं शिक्षकों की गुणवत्ता अभिवृद्धि पर शिक्षाविदों व विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

चिंतन शिविर में उत्तराखंड सहित देशभर के दर्जनों प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों/संस्थानों के कुलपति, निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 8 October 2025, 8:49 PM IST