Champawat: क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर DM से मिली दीपा देवी, सौंपा ज्ञापन

टनकपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने बुधवार को चम्पावत में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 July 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

चम्पावत: टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी जिला मुख्यालय मे जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति से मिली और उन्हें ज्ञापन सौपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में दीपा देवी ने टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में दुर्घटनाओं का सबब बन रहे आवारा गौवंशीय पशुओं के आतंक से निजात दिलाये जाने, मानसून सीजन के बाद शुरू होने वाली खनन निकासी के दौरान अनियोजित व अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग पर रोक लगाये जाने, देशी मदिरा के ब्रांड से राज्य के प्रसिद्ध फल "माल्टा, व "काफल"  का नाम हटाए जाने, टनकपुर, बनबसा क्षेत्र में बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने जाने की मांग की।

Uttarakhand News: पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर भ्रम खत्म, इस तरीख को होगा मतदान

इसके अलावा उन्होंने  टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग मे ग्रामीणों के सुगम आवागमन हेतु किरोड़ा गैंडाखाली, चिलियाघोल, उचौलीगोठ आदि स्थानों पर सड़क मार्ग के "कॉजवे" की जगह पुलों का निर्माण कराये जाने और माँ पूर्णागिरी धाम में मोबाईल कनेक्टीविटी बेहतर किये जाने के लिए मोबाईल टावर लगाये जाने की मांग की है।

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान से जनपद में मीडिया कर्मियों पर हों रहे हमलों पर रोक लगाये जाने, सूबे के मुखिया का विजन नशा मुक्त उत्तराखण्ड को सम्पूर्ण जिले में सख्ती से चलाने के साथ ही नशा तस्करी की सूचना देने वालों का संरक्षण किये जाने, नशामुक्ति जागरूकता अभियान मे और तेजी लाये जाने, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नगर के सार्वजनिक व ग्रामीण क्षेत्रो मे अधिक से अधिक संख्या में CCTV कैमरे लगाये जाने, अन्य प्रदेशो से देवभूमि उत्तराखंड मे आने वाले नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूत किये जाने और बाहरी लोगो के चरित्र सत्यापन अभियान को युद्धस्तर पर चलाये जाने की मांग की है।

Uttarakhand News: हरिद्वार में चलती बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप

अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया उन्होंने जिले के डीएम और एसपी को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यों से रूबरू कराने के उपरांत विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।

Location : 
  • Champawat

Published : 
  • 23 July 2025, 2:40 PM IST