

हरिद्वार में तेज रफ्तार से गुजर रही एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand News: हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर 22 जुलाई की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार से गुजर रही एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि थोड़ी सी भी लापरवाही गंभीर जनहानि में बदल सकती थी।
सूझबूझ और साहस का परिचय
घटना स्थल बीरबल वाला क्षेत्र होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। ऐसे में यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बाइक सवार समेत आसपास के लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। लेकिन हरिद्वार पुलिस की तत्परता और कर्तव्यपरायणता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। घटना के वक्त मौके पर ड्यूटी पर तैनात दीवान सिंह तोमर और कांस्टेबल टीपी शेर सिंह ने बिना वक्त गंवाए सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। जैसे ही बाइक में आग लगने की सूचना मिली, दोनों पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और सबसे पहले बाइक सवार को सुरक्षित हटाया।
अग्निशमन यंत्र को पुलिसकर्मियों को सौंप
आग बुझाने के लिए उनके पास तुरंत कोई संसाधन नहीं था, लेकिन उन्होंने पास से गुजर रहे एक ट्रक चालक से सहायता मांगी। ट्रक चालक ने बिना देर किए अपने वाहन में रखे अग्निशमन यंत्र को पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। दीवान सिंह तोमर और कांस्टेबल शेर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।
त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना
इस पूरी कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक ने भी पूरी जिम्मेदारी से पुलिसकर्मियों का साथ दिया। यदि ट्रक चालक ने समय पर अग्निशमन यंत्र उपलब्ध न कराया होता, तो हालात बेकाबू हो सकते थे।इस बहादुरी और सतर्कता की वजह से न सिर्फ बाइक सवार की जान बची बल्कि फ्लाईओवर पर चल रहे अन्य वाहनों और राहगीरों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने हरिद्वार पुलिस और ट्रक चालक की इस त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की।
पुलिसकर्मी ही जनता का विश्वास
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने भी दीवान सिंह तोमर, कांस्टेबल टीपी शेर सिंह और ट्रक चालक की सराहना करते हुए कहा कि यह घटना हरिद्वार पुलिस की सेवा, सुरक्षा और सतर्कता के संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे जिम्मेदार पुलिसकर्मी ही जनता का विश्वास मजबूत करते हैं और समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को सशक्त करते हैं।
फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों की समय-समय पर जांच कराते रहें ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।