डायनामाइट न्यूज का असर : जीप में बैठकर रौब दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने पकड़ा, Video

एटा के सरकारी पुलिस जीप में बैठकर रील बनाने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला सकीट थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी वाहनों का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डायनामाइट न्यूज की खबर का दिखा असर।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 2:16 AM IST
google-preferred

Etah: सोशल मीडिया का क्रेज कभी-कभी बड़े झटके भी ला सकता है। सकीट थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस की सरकारी जीप में बैठकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दिया। डायनामाइट न्यूज की खबर ने मामले को हाईलाइट किया। खबर का असर ऐसा रहा कि कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला

सकीट क्षेत्र से जुड़ा यह मामला है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में एक युवक पुलिस की सरकारी जीप में बैठा नजर आ रहा था और रील बनाकर खुद को प्रभावशाली दिखाने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। जिसके बाद लोगों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सवाल उठने लगे कि आखिर कोई आम युवक पुलिस की सरकारी जीप में कैसे बैठ गया।

Viral Video: रील के चक्कर में कानून से पंगा, पुलिस जीप में शूट किया वीडियो

वायरल वीडियो और पहचान

डायनामाइट न्यूज ने जब इस वायरल वीडियो को प्रमुखता से दिखाया। पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई। जांच के बाद वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान अवनीश कुमार पुत्र गौरीशंकर के रूप में हुई। वह ग्राम दौलतपुर, थाना सकीट का रहने वाला है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद क्या बोला युवक

पुलिस पूछताछ में अवनीश कुमार ने स्वीकार किया कि उसने मौके का फायदा उठाया। सरकारी जीप खराब हालत में खड़ी थी और आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसने जीप में बैठकर वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पुलिस का बयान

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी वाहनों का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल संज्ञान लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 26 December 2025, 2:16 AM IST