Etah: एटा जनपद के थाना सकीट क्षेत्र में एक युवक द्वारा पुलिस की सरकारी जीप में बैठकर रील बनाने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस वाहन में बैठकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम शिव प्रकाश राजपूत है, जिसने क्षेत्र में रौब दिखाने के उद्देश्य से यह हरकत की। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
एटा ब्रेकिंग | रील का नशा ऐसा चढ़ा कि पुलिस की जीप ही बन गई स्टूडियो ,रौब दिखाने के चक्कर में युवक ने सरकारी जीप में बैठकर बना डाली इंस्टाग्राम रील#ViralReel #EtahNews #PoliceJeep #ReelBaazi #SocialMediaDrama #BreakingNews #UPNews pic.twitter.com/LrWXHTwPRe
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 25, 2025