रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक का तांडव, दर्जनों वाहनों को मारी टक्कर, एक दर्जन लोग घायल

देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं जिला अस्पताल के मो डॉक्टर आतिफ ने बताया कि इस सड़क हादसे में मृत एक व्यक्ति को पुलिस लेकर आई थी जिसे मोर्चरी में रखा गया है।

Raebareli:  देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं जिला अस्पताल के मो डॉक्टर आतिफ ने बताया कि इस सड़क हादसे में मृत एक व्यक्ति को पुलिस लेकर आई थी जिसे मोर्चरी में रखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर में सड़क किनारे खड़े कई दो पहिया व चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। घायल लोगों में गंभीर घायलों को अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है घटना डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बाजार बताई जा रही हैं।

यह है पूरा मामला 

रायबरेली में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Gorakhpur Murder: पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव जमीन में छिपाया, चार दिन बाद खुला सनसनीखेज का राज

ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े कई दो-पहिया और चार-पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें एक वैन, 3 ऑटो, बोलेरो और पल्सर बाइक शामिल है। यह गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है घायल लोगों में गंभीर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बाजार के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक ने रामगंज बाजार से लौट रहे मूंगफली विक्रेता को खुराहटी मोड़ के पास टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा लोधवारी के पास तांगा चालक भी घायल हुआ। लोधवारी बाजार में ओमनी और बोलेरो सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Barabanki Murder: बाराबंकी में भाई ने भाई की हत्या, जमीन विवाद में पीट-पीटकर मारा

ट्रक चालक शराब के नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, चालक घटनास्थल से फरार हो गया। डीह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीह थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार चालक की तलाश सीसीटीवी की मदद से की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 25 December 2025, 8:38 PM IST