हिंदी
जनपद एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र में स्थित नगला सुखदेव गांव के पास सोना माइनर पर पुलिया न होने से एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों को रोजाना जान जोखिम में डालकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है।
सोना माइनर पर नहीं बनी पुलिया
Etah: जनपद एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र में स्थित नगला सुखदेव गांव के पास सोना माइनर पर पुलिया न होने से एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों को रोजाना जान जोखिम में डालकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है। मजबूरी में बच्चे बिजली के लोहे के पोल का सहारा लेकर माइनर पार कर रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे में बदल सकता है।
ग्रामीणों के अनुसार सोना माइनर के दोनों ओर बसे गांवों के बच्चे रोज इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। पुलिया न होने के कारण बच्चे या तो पानी में उतरकर पार करते हैं या फिर बिजली के लोहे के पोल पर चढ़कर जान जोखिम में डालते हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब पानी का बहाव तेज हो जाता है।
Gorakhpur Crime: गोरखपुर में चाकू से जानलेवा हमला, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार सिंचाई विभाग और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिया का निर्माण कर दिया जाता, तो बच्चों को इस खतरनाक रास्ते से नहीं गुजरना पड़ता। विभागीय लापरवाही के चलते मासूम बच्चों की जान खतरे में डाली जा रही है।
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चे जान जोखिम में डालकर माइनर पार कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक न तो सिंचाई विभाग और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
एटा में सोना माइनर पर नहीं बनी पुलिया, बिजली के लोहे के पोल के सहारे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे#Viralvideo #Viralreel #EtahNews #Etahvideo #UPNews #Etahcrime pic.twitter.com/bcff6Cclpi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 25, 2025
ग्रामीणों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उनका कहना है कि किसी बड़े हादसे के बाद कार्रवाई करने से बेहतर है कि प्रशासन समय रहते कदम उठाए।
Auraiya: साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, दी ये सीख
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पुलिया निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चों की जान सुरक्षित रह सके। लोगों का कहना है कि शिक्षा के लिए जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।