हिंदी
जनपद के थाना अयाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगों को बड़ी सीख दी। पुलिस ने ग्राम पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद के पंचायत भवन में साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस ने लोगों से अहम जानकारी साझा की।
साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने किया जागरूक
Auraiya: जनपद के थाना अयाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगों को बड़ी सीख दी। पुलिस ने ग्राम पंचायत नवादा ज्वाला प्रसाद के पंचायत भवन में साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। थाना अध्यक्ष ने बदलते समय में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जताते हुए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की अपील की।
साइबर अपराधों से बचाव की सीख देती पुलिस
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन, इंटरनेट और ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग तेजी से बढ़ा है, जिसके साथ ही साइबर अपराधियों की गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के सामान्य तरीकों में फर्जी कॉल, केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी, ओटीपी मांगना, फर्जी लिंक भेजकर खाते से पैसा निकालना और सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना शामिल है। ऐसे अपराधों से बचने के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जानकारी, बैंक विवरण, एटीएम पिन या ओटीपी किसी अजनबी के साथ साझा न करे।
उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि यदि किसी अनजान नंबर से कॉल आए और खुद को बैंक, पुलिस या किसी सरकारी विभाग का अधिकारी बताया जाए तो पहले उसकी सत्यता की जांच करें। किसी भी प्रकार के लालच, डर या दबाव में आकर कोई निर्णय न लें। सोशल मीडिया पर मिलने वाले फर्जी संदेशों और लिंक से सावधान रहें और उन्हें खोलने से पहले अच्छी तरह जांच कर लें।
इस दौरान थाना अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि साइबर ठगी होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति तुरंत 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराए या नजदीकी थाने में सूचना दे, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।
इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक हरकेश कुमार वैश्य के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
ग्रामीणों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आमजन को साइबर अपराधों से बचने में मदद मिलती है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।